पहुँचने हेतु साधन : (यातायात)

जनपद लखीमपुर में राष्ट्रीय / अंर्तराष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल दुधवा नेशनल पार्क के साथ-साथ बाबा गोला गोखरन नाथ एवं ओएल में फ्राग मंदिर जो कि भारत का एक अद्वितीय धार्मिक स्थल होना एवं समीप जनपद सीतापुर में नैमिषारण्य तथा मिश्रिख धर्मस्थल होने के कारण निम्न आवागमन के साधन सुलभ है-

  • एयरपोर्ट - लखनऊ में
  • सड़क मार्ग- अन्य मार्गो के अलावा लखनऊ से हाईवे मार्ग
  • रेल - लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, वाराणसी एवं अन्य सभी क्षेत्रों से रेल का रेल लाइन व आवागमन।
  • बस - छोटे वाहन के साथ-साथ बड़ी बसे (ए0सी0 सहित) सुलभ है।
  • आवागमन हेतु मैप- उ0प्र0 के शासकीय एवं पर्यटन मानचित्र जनपद-लखीमपुर के स्थलों का स्पष्ट उल्लेख है। साथ ही सुविधा की दृष्टि से विवरण भी इंगित किया गया है।