हमारी वेब साइट पर आपका स्वागत है


श्री संकट मोचन वीर बाबा मंदिर की स्थापना पीलीभीत बस्ती राजमार्ग (एल0 आर0 पी0 मार्ग) पर लखीमपुर शहर के बाहरी हिस्से में लाहौरी नगर सरैंया गाँव में 04 जून, 2003 को हुई है। वीर बाबा का स्थान बरगद एवं पाकड़ के संयुक्त विशालकाय वृक्ष, जो 100 वर्ष से अधिक पुराना है, के रूप में है तथा अंग्रेजों के प्रथम बंदोबस्त में वीरबाबा के नाम से दर्ज हैं। इसीलिए इस प्राचीन देव स्थान को सम्मिलित करते हुए इस मंदिर का नामकरण "श्री संकटमोजन वीरबाबा मंदिर" के रूप में हुआ।