स्थान

पीलीभीत- बस्ती राजमार्ग पर मण्डी समिति के पास श्री संकट मोचन वीर बाबा मंदिर स्थापित है। यह मार्ग एल0आर0पी0 के नाम से जाना जाता था, जो कि अब राजमार्ग होकर दो लेन में मुख्य मार्ग के रूप में हो गया है।

मंदिर लाहौरी नगर सरैया ग्राम में स्थित है। इस प्रकार यह मंदिर शहर एवं गाँव के संगम पर स्थापित है, जिससे गाँव एवं शहर दोनों क्षेत्रों के भक्त अपनी श्रद्धा सुमन प्रस्तुत करने हेतु भारी संख्या में आते है। इतना ही नही जनपद के बाहर से प्रदेश व अन्य प्रान्तों के दर्शनार्थी भी आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये विभिन्न विशिष्ट आयोजनों में पर्यटक के रूप में आते है। यहाँ की संस्कृति और नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य लुभायमान है।